सीतापुर-अनूप पाण्डेय, सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सिधौली ब्लाक के बेरसापुर गांव निवासी कौशल बाजपेई पुत्र शिव प्रकाश बाजपेई की भूमि पर गांव के दबंग प्रधान व गांव के लोग प्रार्थी की भूमि पर रास्ता बनाने की हट किये हुए जबकि 330 332 गाटा संख्या कौशल के घर के नाम पर दर्ज है उत्तर प्रदेश की उच्च न्यायालय के आदेश को ग्राम प्रधान व बीडियो को अवगत करा चुका है कि उस भूमि पर कौशल का घर है उस पर रास्ते का निर्माण ना कराया जाये और रास्ते को दूसरी ओर से निकाला जाये। लेकिन बीडियो और ग्राम प्रधान की सह पर ग्रामीण फिर भी उसके आशियाने को उजाड़ने मे लगे है और घर को गिराकर रास्ता बनाने को कह रहे है कौशल बीते दिनों सीतापुर जिलाधिकारी के यहां धरने पर भी बैठ चुका है और उसने जिलाधिकारी को बताया कि प्रधान व गांव के लोग कोर्ट के आदेश को न मानकर जबरन रास्ता बनाने का प्रयास कर रहे है जबकि उत्तर प्रदेश की उच्च न्यायालय ने बीते दिनांक 3-10- 2016 को आदेश दे दिया था कि प्रार्थी गण इस भूमि पर अपना घर बनाएं और रास्ते को दूसरी ओर से निकालने । प्रार्थी ने मुख्य मंत्री को भी फैक्स किया है वहां के आदेश पर नायब तहसीलदार व बीडियो व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा भूमि की नाप जोख भी हो चुकी है लेकिन ग्राम प्रधान जुगुल किशोर की सह पर ग्रामीण अबैध रास्ता मांग रहे हैं लेकिन पीड़ित ने जो कई सालों पुराने रास्ते को दे रहे हैं लेकिन दबंग ग्रामीण नया रास्ता अपना रहे हैं। प्रार्थी शिव प्रकाश बाजपेई ने मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। और दबंग प्रधान पर उचित कार्यवाही की मांग की है।