सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अयरिया में सांसद कौशल किशोर रहे मुख्य अतिथि।
सांसद ने किया वृक्षारोपण।
सिधौली सीतापुर ।। बुधवार को मोहलनलाल गंज के सांसद कौशल सिधौली स्थित विकास खण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला में जल संरक्षण अभियान एवं स्वक्षता अभियान के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप मौजूद लोगों सम्बोधित किया।
ब्लॉक प्रमुख विजय प्रकाश पांडेय, डीपीआरओ इंद्रनारायण,
बीडीओ जितेंद्र सिंह, एडीओ सीके वर्मा ने सांसद कौशल किशोर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।सांसद कौशल किशोर एवं ब्लॉक प्रमुख विजय पांडेय ने ब्लॉक परिसर में वृक्षारोपण किया
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सांसद कौशल किशोर ने कहा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना और जल संसाधनों की कमी और भारत में हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराना है। जल शक्ति अभियान पेयजल और स्वच्छता विभाग के सहयोग चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि।अब समय आ गया है जब हम जल संरक्षण सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करें। इसके लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जल समस्या को देखते हुए पहले से ही रणनीति बना ली है और जल संचयन को लेकर पूरे देश मे नया जल शक्ति अभियान निकट भविष्य में उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है।’ इस पहल के लिए केंद्र सरकार के अधिकारी 256 जिलों में 1592 पानी के कमी वाले ब्लॉक में जिला प्रशासन के साथ मिल कर काम करेंगे। इन अधिकारियों को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा निर्धारित पांच जल संरक्षण बिंदु सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है
सांसद कौशल किशोर ने कहा कि वर्षा जल संचयन, जल संरक्षण, सघन वनीकरण और पारंपरिक और अन्य जल निकायों या टैंकों के नवीकरण के साथ-साथ वाटरशेड विकास आदि शामिल हैं।सांसद ने कार्यक्रम में नागरिकों को जल संरक्षण के लिए हाथ मिलाने और स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर एक जन-आंदोलन बनाने और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि , ‘जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों का, स्वयं सेवी संस्थाओं का और इस क्षेत्र में काम करने वाले हर किसी का सहयोग आवश्यक है सांसद ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री ने देश के सरपंचों प्रधानों को एक पत्र लिखकर तालाब पोखरो वर्षा जल संचयन, तालाबों और गांवों की टंकियों के रखरखाव और पानी के संरक्षण के लिए अपील भी की। संचालन राकेश पांडेय ने किया। इस अवसर प्राचार्य केके शुक्ला,पर बच्चें बाजपेयी, यमुना अवस्थी, मनोज त्रिवेदी, रामकरन रावत, मयंक श्रीवास्तव, रमेश वर्मा, कमलेश मौर्य,मंशाराम, विवेक अवस्थी, राकेश पांडेय, ज्ञानी,प्रदीप सिंह, सुशील पांडेय, सलीम खा ,नीरज सिंह, दीपू रावत, रामकुमार भार्गव, इति सिंह, रागिनी शर्मा, संदीप कुमार, उत्कर्ष सिंह, प्रमोद पटेल, अंकित मिश्रा, बबलू मिश्रा, चंद्रपाल, सहित ब्लॉक के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।