28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

सिब्बल ने सपा को दी धमकी कि अगर हिम्मत है तो वह सरकार गिराकर दिखाएं।

sibbal

नई दिल्ली-कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के रिश्तों की तल्खी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह को सीधी चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो वह सरकार गिराकर दिखाएं। वहीं, सपा ने भी इसी अंदाज में सिब्बल को जवाब दिया है। सपा महासचिव रामआसरे कुशवाहा ने कहा है कि सिब्बल की औकात ही क्या है?

गौरतलब है कि एक न्यूज चैनल से खास बातचीत के दौरान सिब्बल ने कहा था कि अगर किसी में दम है तो वह सरकार गिराकर दिखाए। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, मगर उनका इशारा सपा प्रमुख मुलायम सिंह की ओर था।

वहीं, सिब्बल के इस बयान को सपा ने गैरजिम्मेदाराना करार दिया। रामआसरे कुशवाहा ने कहा कि सिब्बल की औकात क्या है? उन्होंने सिब्बल के इस बयान को लेकर सोनिया और पीएम से मुलाकात कर शिकायत की भी बात कही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें