नई दिल्ली। भाजपा की ओर से शिक्षा विभाग में दो हजार के घोटाले के आरोप के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है। भाजपा के आरोप पर जब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शाम को प्रेस कान्फ्रेंस में गिरफ्तारी की चुनौती दी तो सोशल मीडिया पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पलटकर जवाब दिया।
तिवारी ने फेसबुक लाइव के जरिए कहा कि घोटाले की एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जितने बजट में दिल्ली सरकार ने एक कमरा बनवाया है, उतने में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15 गरीबों को घर दिया जा सकता है।
सिसोदिया की चुनौती पर तिवारी ने कहा कि एक उपमुख्यमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है क्योंकि गिरफ्तार करने का काम एजेंसियों का होता है न कि किसी सांसद या विधायक का।सांविधानिक पद पर होने के बाद भी केजरीवाल का न तो संविधान में विश्वास है और न ही कानून में, लेकिन सीएम केजरीवाल और उनके मंत्रियों को यह समझ लेना चाहिए कि कानून से ताकतवर कोई नहीं है।