इरफान शाहिद
जिसका दिमाग सही नही रहता उसे ना वर्तमान से कोई मतलब होता है ना भविष्य की चिंता और उसकी सनक से किसी के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा वो सरफिरा ये तक नही सोचता अगर सोच पाता तो अपने दो साल के बेटे से उसकी माँ का आँचल खुद उसका बाप ना हटाता जी ऐसा ही एक हत्या का मामला ठाकुरगंज के एकता नगर से सामने आया है जहां अपने परिवार के साथ रहने वाले सुधांशु मिश्रा ने अपनी 25 वर्षीय पत्नि की गोली मार कर हत्या कर दी बताया जा रहा है कि सुधांशु हजरतगंज स्थित श्रीराम टावर में मोबाइल की दुकान में नौकरी करता है। 2016 में सुधांशु की बाराबंकी की रहने वाली दीक्षा मिश्रा के साथ शादी हुई थी उसके 2 साल का एक पुत्र भी है। सुधांशु ने शनिवार की सुबह अपने घर मे ही अपनी 25 वर्षीय पत्नी दीक्षा मिश्रा के सीने पर अवैध तमंचे से गोली मार दी। सीने पर गोली लगने के कारण दीक्षा की मौके पर ही मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज़ के बाद घर के और लोग आए तो दीक्षा को खून से लथपथ पड़ा देख सभी के होश उड़ गए । सुधांशु ने जिस समय अपनी जीवन संगनी को गोली मार कर मौत की नींद सुलाया उस समय उसके घर मे परिवार के सभी लोग मौजूद थे। ए सी पी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सुधांशु की दिमागी हालत ठीक नही है उसका उपचार भी चल रहा था उन्होंने बताया कि हत्या का कारण घरेलू झगड़ा है हत्या आरोपी पति को हिरासत में लेलिया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से सुधांशु की दिमागी हालत ठीक न होने की वजह से वो नौकरी पर भी नही जा रहा था। पुलिस को अब ये पता लगाना होगा कि दिमागी तौर से बीमार चल रहे सुधांशु के पास अवैध असलहा कहा से आया उसने ये असलहा पत्नी की हत्या के इरादे से लिया था या फिर इस असलहे से वो किसी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। परिजनों के मुताबिक दीक्षा एक सप्ताह पहले ही अपने मायके से आई थी।