मुरादाबाद : आॅल इंडिया मजलिस ए इत्तेहदुल मुसलिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में पहली जनसभा में सपा और अन्य पार्टियों का विरोध किया है। साथ ही सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर ओवैसी ने हमला किया। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने मुसलमानों से कहा कि आखिर किसी का साथ देने की जरूरत नहीं है। सिर्फ अपनी कौम का साथ दो।
उन्होंने कहा कि केवल 10 से 15 विधायक जीत जाऐंगे तो फिर हम 70 साल पुराना हिसाब लेंगे। सांसद ओवैसी ने कहा कि सपा ने मुस्लिमों के साथ वादाखिलाफी की है। मुसलमानों को लगभग 18 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया है। इसके विपरीत प्रदेश की जेलों में 19 प्रतिशत मुस्लिम नौजवानों को डाल दिया गया।
पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच खोलने के मसले पर भी ओवैसी ने सवाल किए इस दौरान ओवैसी ने कहा कि लोगों को न्याय लेने के लिए भी बहुत दूर तक जाना पड़ता है।