28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

सिर्फ इस 1 ऐप को डिलीट करने पर दोगुनी चलेगी फोन की बैटरी !

Deleting This 1 App Can Double Your Phone's Battery Life

नई दिल्ली, एजेंसी। दरअसल यह रिपोर्ट किसी सर्वे पर आधारित नहीं है। यह दावा मोबाइल इकोनॉमिस्ट John Koetsier ने किया है। उनके दावे के मुताबिक आपके स्मार्टफोन में मौजूद फेसबुक ऐप सबसे ज्यादा बटैरी खपत करता है। जॉन के दावे के अनुसार स्मार्टफोन की 47 फीसदी बैटरी अकेले फेसुबक खत्म करता है। यानी अगर आप अपने फोन से सिर्फ फेसबुक हटा देते हैं आपके फोन की बैटरी दोगुनी चलेगी।

किस फोन पर हुआ यह प्रयोग?

बता दें कि जॉन ने यह प्रयोग आईफोन 7 पर किया है जो कि लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है। जॉन एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें साफ-साफ दिख रहा है फोन की बैकग्राउंड में 47 फीसदी बैटरी केवल फेसबुक ले रहा है। हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि आप फेसबुक का इस्तेमाल ही बंद कर दें। इसकी जगह आप फेसबुक लाइट यूज कर सकते हैं। दूसरा रास्ता ये है कि फेसबुक ऐप में कुछ सेटिंग करें, जैसे- वीडियो ऑटो-प्ले, फेसबुक नोटिफिकेशन को बंद करें, लोकेशन बंद करें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें