28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

सिर्फ मदरसों की ही वीडियाग्राफी क्यों: हाईकोर्ट @योगी सरकार

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्वाधीनता दिवस की वीडियो रिकार्डिंग व फोटोग्राफी प्रदेश के मदरसों से मांगने के सरकारी आदेश की वैधता को चुनौती दी गई है। बता दें, कि मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के रजिस्ट्रार ने 3 अगस्त को परिपत्र जारी कर सभी मदरसों को 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस समारोह की वीडियोग्राफी व फोटो दाखिल करने का निर्देश दिया था।

इलाहाबाद के रहने वाले नवाब महबूब ने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए मांग की हैं कि मदरसों के साथ भेदभाव किया जा रहा है अन्य स्कूलों से ऐसी रिपोर्ट नहीं मांगी गई है। ऐसा करना मदरसों के अनुच्छेद- 14 व 30 में मिले मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन है। वहीं याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी।

सूबे की योगी सरकार के मदरसों में तिरंगा फहराने और राष्ट्र गीत गाने के दौरान वीडियोग्राफी कराए जाने को लेकर मुस्लिम समाज में दबी जुबान में विरोध दिखाई पड़ा। फिलहाल अब इस मामले में अगली सुनवाई को कोर्ट तय करेगी कि अखिर योगी सरकार के आदेश देने के पीछे क्या मंशा दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें