नई दिल्ली, एजेंसी । दाद, खाज, खुजली एक गंभीर त्वचा रोग है, यह त्वचा रोग संक्रमण के कारण होता है। अगर दाद, खाज, खुजली का समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह आपकी त्वचा को गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है।
दाद, खाज, खुजली को ठीक करने का जबरदस्त घरेलू नुस्खा-
सरसों का तेल
सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा की वजह से त्वचा शुष्क हो सकती है, बाद में चलकर यह खुजली का कारण बन सकती है। इससे बचने के लिए पूरे शरीर पर सरसों के तेल से मालिश करें और गुनगुने पानी से स्नान करना चाहिए। सरसों के तेल में चूना मिलाकर लगाने से खुजली समाप्त हो सकती है।
लहसुन
तेल में लहसुन फ्राई कर लें और प्रभावित स्थान पर लगाएं, इससे आपकी खुजली ठीक हो जाती है। लहसुन खाने से हमारा रक्त भी साफ होता है। सरसों के तेल में लहसुन की कली को फ्राई कर लें। इस तेल से मालिश करने से त्वचा की खुजली समाप्त हो जाती है। अगर आपकी समस्या ज्यादा गंभीर हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।