नई दिल्ली, एजेंसी । भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजी ने सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है स्वाइप कनेक्ट नीयो 4जी Swipe Konnect Neo 4G है। इस फोन की कीमत 2,999 रुपये है। फोन के ब्लैक वेरियंट को एक्सक्लूसिव तौर पर Shopclues से खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर शॉप क्लॉज की ओर से 150 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके लिएॉ कूपन कोड SWIPE150 का यूज करना होगा।
Swipe Konnect Neo 4G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4 इंच की WVGA डिस्प्ल है। फोन में 1.5 GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर, 512MB रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा, 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, डुअल सिम, 2000mAh की बैटरी, 4G VoLTE सपोर्ट, GPS, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबूी सपोर्ट और एफएम रेडियो है।
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने स्वाइप ने Konnect Star को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 3,799 रुपये थी। इस फोन में 4 इंच की डिस्प्ले, 1 GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 5 मेगापिक्सल का रियर और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा था।