28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

सिर्फ 30 गेंदों में ठोंका शतक रिकॉर्ड! गेल का तूफान

23_04_2013-23gayle12l (1)

बेंगलूर। आईपीएल के छठे सत्र के 31वें मुकाबले में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आक्रामक पारी खेलते हुए सिर्फ 30 गेंदों में शतक ठोंक दिया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक है।

गेल ने क्रीज पर आते ही आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए और देखते-ही-देखते 8 चौके और 11 गगनचुंबी छक्कों की मदद से सिर्फ 30 गेंदों में शतक ठोंक दिया। गौरतलब है कि आईपीएल 6 का यह दूसरा शतक है। इस सीजन का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के शेन वॉटसन (101) ने लगाया है।

समाचार लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने बिना किसी नुकसान के 127 रन बना लिए हैं। 7 में से 5 मुकाबले जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, जबकि पुणे वॉरियर्स 7 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में आठवें नंबर पर है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर

क्रिस गेल, तिलकरत्‍‌ने दिलशान, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सौरभ तिवारी, अरुण कार्तिक, रवि रामपॉल, विनय कुमार, मुरली कार्तिक, आरपी सिंह, जयदेव उन्दकंट।

पुणे वॉरियर्स

रोबिन उथप्पा, आरोन फिंच, युवराज सिंह, स्टीवन स्मिथ, ल्यूक राइट, मिशेल मार्श, मिथुन मिन्हास, भुवनेश्वर कुमार, ईश्वर पांडे, अली मुर्तजा और अशोक डिंडा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें