नई दिल्ली, एजेंसी। बरनाला के गांव सेखा के अकाली सरपंच की ओर से एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बरनाला पुलिस ने अकाली सरपंच के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए थाना सदर के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह गांवो में सिलाई सेंटर खोलकर लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम करते हैं। उसने बताया कि वह गांव कर्मगढ़ में सिलाई सेंटर खोलने के लिए वहां के सरपंच सुखदेव सिंह के घर गई थी।
पीड़िता उनको गांव में सिलाई सेंटर खोलने के विषय में समझा ही रही थी कि वहां गांव सेखा का अकाली सरपंच गुरचेत सिंह गाड़ी लेकर आ गया। उनकी बातें सुनकर गुरचेत ने भी अपने गांव सेखा में सिलाई सेंटर खुलवाने की बात कही। उसने कहा कि वह सेंटर खोलने के लिए जगह भी उपलब्ध करा देगा। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक अकाली सरपंच गुरचेत सिंह उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर अपने गांव सेखा ले गया और उसे पहले सिलाई सेंटर खोलने के लिए आंगनबाड़ी सेंटर दिखाया, फिर गांव में घोषणा कराई। उसके बाद उसेऔर जगह दिखाने की बात कहकर गाड़ी में बिठाकर गांव कुंभड़वाल की तरफ खेतों में ले गया। वहां जाकर उसने शराब पी।
इसके बाद सरपंच ने महिला को पकड़कर जबरदस्ती उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित महिला ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला का मेडिकल कराने के बाद महिला के बयानों पर अकाली सरपंच गुरचेत सिंह गांव सेखा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।