28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

सिलेंडर में लीकेज के चलते लगी आग..

देहरादून। उत्तराखंड के एक घर में आग लग गई। जिसके चलते घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। ये आग सिलेंडर में लीकेज के चलते लगी। अग्निशमन को आग बुझाने के लिए काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा।

सिलेंडर में लीकेज

सहसपुर क्षेत्र में गुलशेर के घर सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई। जिसमें दस हजार रुपये की नगदी समेत घरेलू सारा सामान स्वाहा हो गया। अग्निशमन केंद्र विकासनगर से मौके पर पहुंचे कर्मियों को आग पर काबू पाने में एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।

घर में सिलेंडर लीकेज के चलते आग लग गई। गुलशेर आग पर काबू पाने के लिए कुछ कर पाता, इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह से जलते सिलेंडर को बाहर लाकर आग बुझाई।

घर में लगी आग में पांच कुंतल गेहूं, दस हजार रुपये की नगदी, सोफा, बैड आदि घरेलू सामान खाक हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम को आग बुझाने के लिए करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि इस आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें