सिवनी। मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के घंसौर में 17 अप्रैल को रेप का शिकार हुई पांच वर्षीय मासूम ने सोमवार रात करीब 8:30 बजे नागपुर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बच्ची 14 दिनों से जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद गुड़िया का पार्थिव शरीर घंसौर लाया जाएगा, जहां उसका अंतिम संस्कार होगा। यह जानकारी सिवनी के कलेक्टर भरत यादव ने दी।
घंसौर की पुरानी बस्ती क्षेत्र निवासी गुड़िया को 17 अप्रैल की शाम आरोपी फिरोज खान बिस्किट व फल का लालच देकर खेत में ले गया था और उसके साथ रेप किया। आरोपी ने उसकी जान लेने की कोशिश की और उसे मृत समझकर वहीं छोड़कर भाग गया। गुड़िया के लापता होने की सूचना परिजन ने रात में पुलिस को दी। पुलिस और परिजन पूरी रात बच्ची को खोजते रहे। अगले दिन बच्ची गांव के पास खेत में बेहोश पड़ी मिली। उसकी नाक व मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर बच्ची को जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उसी दिन उसे एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। यहां भी सुधार नहीं हुआ तो 20 अप्रैल को वह नागपुर केयर हास्पिटल लाई गई। 21 अप्रैल को वह डीप कोमा में चली गई और फिर होश में नहीं लौटी। 29 अप्रैल की रात गुड़िया ने अंतिम सांस ली।