दिल्ली एलजी नजीब जंग के फैक्स भेजकर डिप्टी सीएम सिसोदिया को फिनलैंड दौरे से वापस बुलाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उनपर पलटवार किया है। सत्येंद्र जैन और कपिल मिश्रा दिल्ली की समस्याओं को लेकर आज एलजी से मिले और उसके बाद पत्रकारों से बात की। सत्येंद्र जैन ने कहा कि एलजी को मनीष सिसोदिया को बुलाने की क्या जरूरत है जब मैं काम ना करूं तो सीएम या डिप्टी सीएम को बुलाएं। वहीं कपिल मिश्रा ने कहा कि अब दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे तो एलजी से भी गुजारिश है कि वो भी अपना दफ्तर शनिवार और रविवार भी खोलें और काम करें।
दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया से हाहाकार के बीच उपराज्यपाल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को विदेश दौरा रद्द कर तुरंत लौटने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक उपराज्यपाल कार्यालय ने फैक्स के जरिये उप मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी।