सीतापुर-अनूप पांडेय,राकेश पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव में इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने को लेकर आज रेलवे के अधिकारियों के द्वारा सीतापुर जंक्शन से चलकर के हरगांव , झरेखापुर व कई जगहों के स्टेशन सहित रेलवे लाइन का निरीक्षण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुख्यालय के सीतापुर जंक्शन से रेलवे विभाग के सीआरएस मोहम्मद लतीफ खान व डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने रेलवे स्टेशनो के रिलेरूम , पैनल रूम में जाकर निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए ।
इस मौके पर डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि हम लोग रेलवे के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रहे है अभी ट्रेन चलाने के लिए रेलवे को कम से कम ट्रेनें उपलब्ध हुई हैं । इस असुविधा को लेकर मैंने अपने उच्च अधिकारियों से ज्यादा ट्रेनो को लेकर मांग की है । डीआरएम ने बताया कोविड-19 के चलते ट्रेन चलने में विलम्ब हो गया था जल्द ही ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी ।
इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक सुरेश कुमार, स्टेशन मास्टर मनोज कुमार कर्मचारी संतोष शर्मा व जगदीश प्रसाद भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे । जनता के लिए निरीक्षण कौतूहल का विषय बना रहा ।