
दीपक ठाकुर
एक तरफ जहां कोरोना की मार झेल रहे सीएमएस के प्रबंधक जगदीश गांधी पीजीआई में अपना इलाज करवा रहे हैं तो वही दूसरी तरफ सीएमएस हेड आफिस स्टाफ को रोज़ स्कूल पहुंचने का फरमान जारी किया गया है सूत्र से खबर हमे मिली है उसके मुताबिक स्टेशन रोड हेड आफिस के स्टाफ को कहा गया है कि वो सोमवार से स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए लेकिन स्टाफ इस बात से सहमा हुआ है

कि एक तो पहले से उस क्षेत्र में कोरोना का बोल बाला है उस पर सबको इकट्ठा करने से कोरोना का खतरा उन पर भी हाबी हो सकता है फिर उन्हें कौन देखेगा उनको ना तो पीजीआई में जगह मिलेगी और ना ही उनका कोई समाचार ही किसी को पता चलेगा तो ऐसे में किसके रिस्क पे वो अपने आप को और अपने परिवार को खतरे में डाले।

यहां एक बात गौर करने वाली ये है कि सीएमएस ने अभी हाल फिलहाल जो सरकारी गाइडलाइन कि धज्जियां उड़ाई जिस पर स्कूल के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ उसके बाद खुद जगदीश गांधी कोरोना पाज़ीटिव पाए गए उसे देख कर यही लगता है कि कोरोना को सीएमएस संजीदगी से नही ले रहा उनके अड़ियल रवैये से कोरोना ना जाने किस किस को अपनी चपेट में ले भी चुका है लेकिन अब जब कोरोना ने स्कूल के सर्वेसर्वा को अपनी औकात बता दी तो अब तो उससे डरना ज़रूरी है इसलिए स्टाफ पर मेहरबानी करें ताकि उन पर आपकी वजह से कोई संकट ना आये क्योंकि जिस सूत्र से हमारी बात हुई वो इस बात को लेकर काफी चिंतित था कि स्कूल नही गए तो स्कूल एक्शन लेगा और गए तो कोरोना से बचना मुश्किल होगा।
