लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अाैर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी सबसे पसंदीदा चीज लखनऊ के 5 विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी अावास में ही छाेड़ अाए हैं। अब वह उसके लिए बेहद चिंतित हैं। अागे की स्लाइड में पढ़िए क्या बाेले अखिलेश…
अखिलेश ने शनिवार काे पत्रकार वार्ता के दाैरान अपने इस खास चीज काे लेकर दुख प्रकट किया अाैर चिंता व्यक्त की।
अखिलेश ने बाेला कि जब मैं सीएम अावास में था ताे पता नहीं कहां से वहां तीन माेर अा गए हैं। उनके लिए मैं अलग से खाना मंगवाता था। अब पता नहीं वाे बेचारे कैसे हाेंगे? उन्हें खाना मिल रहा है या नहीं? उनका स्वास्थ्य कैसा है? पता नहीं ये शुद्घिकरण कराने वाले उन्हें खाना देंगे या नहीं?