28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

सीएम की चुनावी जनसभा से वापस लौटते समय हुआ सड़क हादसा, एक की मौत 4 गंभीर

जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बलहा के उर्रा मे जनसभा सम्पन्न होने के बाद वापस अपने गांव लौटते वक्त थाना कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत परसी पुरवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 4 व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये।

बुधवार की शाम करीब 5 बजे उर्रा जनसभा स्थल से बाइक पर बैठ सेमरीघटही निवासी बालाप्रसाद पुत्र मदनलाल आयु 25 वर्ष बाइक गाड़ी न० UP40 U 7840 पर बैठ अपने गांव वापस लौट रहे थे कि तभी मुर्तिहा कोतवाली अंर्तगत परसीपुरवा गांव के समीप सामने से आ रही बाइक‌ गाड़ी न०UP40 S 5310से आमने सामने की टक्कर से मदन लाल की मौके पर मौत हो गयी तथा पांच अन्य व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये। दुर्घटना में घायल प्रेमलाल यादव पुत्र तुलसीराम आयु 40 वर्ष निवासी सेमरी घटही, ननकू पुत्र सुलतान निवासी सेमरी घटही,

आलोक पुत्र परमेश्वर आयु 40 वर्ष निवासी भवानीपुर, गोविंद दास पुत्र आशाराम आयु 25 वर्ष निवासी भवानीपुर किशन पुत्र अज्ञात आयु 40 वर्ष निवासी भवानीपुर गम्भीर रुप से घायल हो गये । घायलो में तीन व्यक्तियों की हालत नाज़ुक देखते हुये चिकित्सको ने प्रेमलाल यादव, ननकू, व आलोक को जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया तथा आलोक एव किशन का उपचार सीएचसी मोतीपुर में चल रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें