28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

सीएम याेगी अादित्यनाथ के परिवार के बारे में जानकर हाे जाएंगे हैरान

नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश में आज से योगी राज की शुरुआत हो गई। इसी के साथ योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री बन गए। सीएम बनने पर उनके पूरे गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। आदित्यनाथ ने 21 साल की उम्र में ही परिवार छोड़ दिया था और वो गोरखपुर आ गए थे।

उनके पिता 24 साल पहले उत्तराखंड के एक गांव से संन्यास की दीक्षा लेने वाले बेटे को मनाने आए थे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। मां मायूस हो गई, लेकिन बेटे के लिए लगातार दुआएं मांगती रही। आज वो संन्यासी बेटा सीएम बनने जा रहा है तो घर ही नहीं पूरा गांव जश्न मना रहा है।

अागे देखिए कैसा है याेगी का परिवार

संन्यास लेने के बाद उत्तराखंड के पंचुर गांव का अजय सिंह बिष्ट याेगी अादित्यनाथ बन गए अाैर आज सत्ता के शीर्ष पर पहुंच चुके है। बहुत बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे बेटे काे देख पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। मां संन्यासी बेटे की तस्वीर को गोद में लिए बैठी है और उसकी कामयाबी की खुशी पिता की आंखो में छलक रही है। अागे पढ़िए सीएम याेगी का परिवार क्या करता है।

योगी के बड़े भाई गौरव बताते हैं की याेगी अादित्यनाथ चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। उनके दो भाई कॉलेज में नौकरी करते हैं, जबकि एक भाई सेना की गढ़वाल रेजिमेंट में सूबेदार हैं। योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढवाल के इस गांव से संन्यास और राजनीति का लंबा सफर तय कर चुके हैं। पढ़िए बेटे के सीएम बनने पर क्या बाेले याेगी के पिता…

योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का कहना है कि यूपी में गुंडाराज खत्म होना चाहिए और सबका साथ सबका विकास होना चाहिए। उम्मीद ये भी है कि उनके गांव में मौजूद बाबा गोरखनाथ डिग्री कॉलेज का अब उद्धार हो जाएगा और वो अब सरकारी कॉलेज बन जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें