लखनऊ ,मो. इरफ़ान शाहिद । उत्तर प्रदेश का निजाम बदले समय बीत गया है पर विभाग अभी भी अपने पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं हालांकि भाजपा शासन काल में मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने सभी सरकारी विभाग और अधिकारियों को काम ठीक से समय पर करने के निर्देश दिए है पर कुछ विभाग उसका अभी तक पालन करने में सफल होते नहीं दिख रहे।
फिलहाल हम बात कर रहे हैं नगर निगम विभाग की, नगर निगम के रिटायर्ड कर्मचारी विभागीय सुस्त रवैये से तंगहाली का जीवन जीने पर मजबूर हो गए है। ऐसे कई रिटायर्ड कर्मचारी है जिनकी एक माह की पेंशन तक विभाग के लचर रवैये की भेंट चढ़ गई है।
अभी शायद आपको याद होगा फरवरी माह की पेंशन को लेकर पेंशनर्स परेशान थे जिनकी परेशानी का हमने ज़िक्र भी किया था कि होली में नगर निगम अपनी लापरवाही के चलते पेंशन का भुगतान करने में कर रहा आनाकानी पूछने पर धन के आभाव को बता रहा वजह इस तरह हमने पेंशनरों का दुःख बयां किया था तो फरवरी माह का पेंशन होली यानि मार्च में दिया गया और मार्च की पेंशन का अबतक अता पता नहीं पेंशनरों की माने तो विभाग के चक्कर पे चक्कर काट रहे है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही अब ऐसे में सभी को एक ही उम्मीद दिखाई दे रही है जो हमारे माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तक पहुँचाने की कोशिश है।
पेंशनरों का सीधे तौर पे यही कहना है कि मुख्यमंत्री जी पेंशनरों के दर्द को समझ कर उसका निवारण करें ताकि पेशन सही समय पर पूर्व कर्मचारियों तक पहुंच सके। आज के इस महंगाई के दौर में पेंशन पर गुज़ारा करने वालों पर नगर निगम की ये लापरवाही उन्हें काफी विचलित कर रही है जिस पर सरकार का हस्तक्षेप निहायत ही ज़रूरी है।