28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

सीएम योगी के आगमन से पहले शराब के नशे में चूर भाजपा सांसद ने अधिकारियों को धुना!


मुरादाबाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज नगर में आगमन हो रहा है। वे सबसे पहले वो भाजपा सांसद सर्वेश कुमार सिंह के पैत्रिक इलाके ठाकुरद्वारा में आयोजित के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे। जहां दिव्यांगों को उपकरण वितरित करेंगे। अभी उसकी तैयारी चल ही रही थी कि वहां पहुंचे भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के अधिकारियों ने सांसद और उनके साथियों पर कार्यक्रम स्थल पर आकर मारपीट करने का आरोप लगाया। इसके बाद थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली में जाकर शिकायत की है। निगम के अधिकारी ने आरोप लगाया है कि हम सब तैयारी में लगे हुए थे कि अचानक सांसद अपने साथियों के साथ शराब के नशे में आए और उनसे मारपीट शुरू कर दी।

इस मामले में निगम के अधिकारी और कर्मचारी थाना ठाकुरद्वारा पहुंचे और वहां सांसद और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट की लिखित शिकायत की है। जिस पर थाने से मोहर तो लग गयी है, लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटना को किस रूप में लेते हैं। इस मामले में सांसद से भी बात करने की कोशिश जारी है, लेकिन अभी तक उनसे बात नही हो पायी है। निगम के अधिकारी देर रात तक थाने में मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि आज सुबह मुरादाबाद जनपद में पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन है और वे प्रात 10 बजे से 11 बजे तक मुरादाबाद की तहसील और मौजूदा भाजपा सांसद सर्वेश कुमार सिंह के गढ़ में उनका पहला कार्यक्रम है। जहां दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये जायेंगे। पिछले दो दिन से इसकी तैयारी चल रही है। जहां भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे हुए हैं। निगम के महाप्रबंधक अशोक ने मौजूदा सांसद और उनके साथियों के खिलाफ थाने में ये शिकायत की है कि उनके साथ शराब के नशे में चूर सांसद और उनके साथियों ने मारपीट की और जान से मारने का प्रयास किया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। थाने में उनकी शिकायत ले ली गयी है और थाने की मोहर भी लगा दी गयी है, लेकिन कार्यवाही कौन करेगा ये सवाल खड़ा हो गया है। वहीं मौजूदा सांसद से बातचीत की कोशिश भी की जा रही है, लेकिन कोई जबाव नहीं मिल सका है। कुछ ही देर में मुख्यमंत्री का आगमन है। जिस सांसद के इलाके में मुख्यमंत्री का प्रोग्राम है। वहां के सांसद के ऊपर ही ऐसा गंभीर आरोपों को लेकर अधिकारी भी चुप हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें