28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा अबतक का सबसे बड़ा तंज, मुलायम सिंह उनके…!


​उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर अबतक का सबसे बड़ा तंज कसा है. उन्होंने सदन में कहा, “पता नहीं कैसे सदन में अपने पिता पर प्रश्न उठा रहे हैं, जबकी मुलायम सिंह यादव अखिलेश जी के भाग्य विधाता हैं.” उन्होंने यह भी कहा, “बहुत सारे लोग अपने को किसान पुत्र कहते हैं, किसान नेता कहते हैं, लेकिन सही मायनों में इस सरकार ने काम किया है. जब सच्चाई का सामना करने की हिम्मत नहीं होती तो पलायन करते हैं. किसानों के लिए हम एहसान नहीं कर रहे हैं.”

सीएम ने सपा सरकार पर बड़ा आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा, “देश में चार कृषि विश्वविद्यालय हैं, उनको आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है. पिछली सरकारों का किसानों के प्रति कोई एजेंडा नहीं था. किसान उनके एजेंडे में था ही नहीं, वरना 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र खुल जाते. इन्होंने पिछले 12-15 वर्षों में जोड़ने नहीं तोड़ने का काम किया. इसका प्रदर्शन दोनों सदनों में देखने को मिला है. प्रदेश के विकास के प्रति कोई भाव नहीं था.

सीएम बीजेपी के सरकार की बजट तारीफ भी की और इस पर सवाल खड़े करने वाले विपक्ष बातों को विरोधाभाष करार दे दिया है. उन्होंने कहा, “प्रतिपक्ष के बातों में विरोधाभाष था. ये बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है.इस बजट में 36 हजार करोड़ ऋण मोचन का काम किया गया. लोगों को लगा कि केंद्र सरकार बजट में मदद करेगी.”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें