28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

सीएम योगी से दो हाथ आगे निकले केशव प्रसाद मौर्य, खेला बड़ा दांव, पीएम मोदी हुए खुश

नई दिल्ली, एजेंसी ।निकाय चुनाव अपने चरम पर हैं। राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के जिताने के लिए रैली और रोड शो के जरिए चुनावी दुगल फतह करने के लिए डटे हुए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कानपुर आए और चकेरी से रोड शो के लिए निकल पड़े। यहां भाजपायों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हो सकता है पिछले निकाय चुनाव में हमने कम ताकत लगाई हो, लेकिन इस निकाय चुनाव में हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे है और सबसे ज्यादा सीट पर भाजपा जीत रही है। जनता परिवारवाद, जातिवाद और धर्मवाद करने वाले दल सपा ,बसपा और कांग्रेस को धूल चटा देगी।

अबकी बार 80 के पार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अबकी बार 80 के पार के नारे के साथ रोड शो का आगाज किया। सैकड़ों कार्यकर्ता झंडा लेकर पीछे-पीछे चल रहे थे, जय श्रीराम के उद्धघोष से पूरा इलाका सराबोर था। डिप्टी सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपने सपा, बसपा व कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताकर भेजा तो सरकार के पैसे ये अपना घर भरेंगे। इसलिए 2017 के नगर निकाय में ज्यादा से ज्यादा पार्षद-सभासद भाजपा के चुनकर भेजिए। हमारी सरकार इनसे काम करवाएगी। सड़क, सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी इनके जरिए पूरी करवाई जाएगी।

लोकल बॉडी में भजपा की बनेगी सरकार 
यूपी के डिप्टी सीएम आज कानपुर पहुंचे। चेकरी स्थित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने खुली कार पर सवार होकर मेयर प्रमिला पांडेय समेत 108 भाजपा प्रत्याशियों को वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाए जाने की अपील की। डिप्टी सीएम ने कहा कि शहरों के नगर निकाय में हम जीतते हैं रहे हैं, पर नगर पालिका, नगर पंचायत में भाजपा कमजोर रही। 2017 का चुनाव भाजपा पूरी ताकत के साथ लड़ रही है और हमें जनता पर पूरा विश्वास है कि वो कमल के निशान में टप्पा लगाकर ज्यादा से ज्यादा भाजपा प्रत्याशियों को सदन में भेजेगी।

प्रमिला पांडेय से थर-थर कापते हैं भ्रष्टाचारी 
केशव प्रसाद मौर्या ने इस मौके पर कहा कि प्रमिला पांडेय भाजपा की कद्दावर नेता हैं और सपा, बसपा सरकार में पुलिस-प्रशासन स्र प्रताडित्रत लोगों के लिए लड़ती रही हैं। अगर इनके हाथों में कानपुर की बागडोर होगी तो अपराधी भ्रष्टाचारी अपने आप भाग जाएंगे। डिप्टी सीएएम ने कहा कि प्रमिला पांडेय जमीन से जुड़ी नेता हैं, वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी कभी समाजिक जीवन में नहीं दिखे। डिप्टी सीएम का काफिला शहर के कई इलाकों में जाएगा। इसके बाद शाम को रामलला स्कूल में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

इस बच्ची को देखकर कार से उतरे डिप्टी सीएम 
डिप्टी सीएम का काफिला चकेरी से बड़ा, उसी वक्त मस्कुलर डिस्ट्राफी बीमारी से ग्रसित श्रुति को देखकर उन्होंने कार रूकावा दी। खुद कार से उतरकर उसके पास गए और हालचाल पूछा। डिप्टी सीएम ने कहा ये बीमारी बहुत खतरनाक है और इसका इलाज खोजने के लिए डॉक्टर लगे हैं। डिप्टी सीएम ने श्रुति के इलाज के लिए आने वाले खर्चे का वाहन खुद के पैसे से कराए जाने की बात कही। श्रुति भी डिप्टी सीएम से मिलकर बहुत खुश हुई। श्रुति ने कहा कि जिस तरह से डिप्टी सीएम उनसे मिले, इससे अभाष होंता है कि अभी भी राजनीति में अच्छे लोग हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें