इं. सनत तिवारी:NOI-
इटावा एसएसपी अशोक त्रिपाठी व एएसपी अपराध महेश अत्री के निर्देशन में सभी क्षेत्राधिकारियों ने अपने अपने सर्कल्स में बॉर्डर पर चलाई 1 नही मुहिम।
इस मुहिम के अंतर्गत मीठेपुर में एसपी सिटी व सीओ जसवंतनगर एसएन वैभव पांडेय अपने थानों की पुलिस बल के साथ नज़र आये।
मुहिम को आगे बढ़ते हुए सभी ट्रक वालो को रुकवाया व सुरक्षा हेतु ट्रक ड्राइवर्स को ब्रीफ किया गया।उनको बताया गया कि रात में किसी भी अनजान को ट्रक में न बिठाए हो सकता है कि वो लुटेरा हो और आपका ट्रक लूट ले।
इसी कड़ी में सीओ एसएन वैभव पांडेय ने ट्रक ड्राइवर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि अकेला ट्रक लेकर न चले बल्कि बल्क में चले ,10-10 ट्रकों की श्रंखला बनाकर साथ में चले,सुरक्षित रहेंगे।
वही अनंतराम में मुहिम को आगे बढ़ाते दिखे सीओ भरथना विकास जायसवाल।
इस मिशन में सीओ भरथना के साथ एसपीआरए रामबदन सिंह की भी अहम भूमिका रही।
अनंतराम बॉर्डर पर ट्रक रुकवाकर उनको ब्रीफ किया गया।
सीओ भरथना विकास जायसवाल ने ट्रक ड्राइवर्स की सेफ्टी हेतु उन्हें सुरक्षा के तरीके बताए ओर ये भी बताया कि रात में किसी भी अनजान सवारी को न बिठाले,ऐसा करना खतरे से खाली नही होगा।
ओर इसी कड़ी में ट्रक ड्राइवर्स को शराब पीकर ट्रक न चलाने के भी निर्देश दिए गए।
अगर पुलिस द्वारा ऐसी ही मुहिम चलती रही तो रात में होने वाली लूट की घटनाओं पर अंकुश लग जायेगा।