28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

सीओ जसवंतनगर एसएन वैभव पांडेय के हाथ फिर लगी 1 बड़ी कामयाबी।

*इं. सनत तिवारी,*
*संवाददाता,इटावा।*

*सीओ जसवंतनगर एसएन वैभव पांडेय के हाथ फिर लगी 1 बड़ी कामयाबी।*

उत्तर प्रदेश के इटावा मे क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर श्री एसएन वैभव पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में 1 बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
सीओ व थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेत्रत्व में पुलिस बल द्वारा ग्राम प्रधान मलाजनी सुमित कुमार पुत्र रामकिशन निवासी मलाजनी इटावा को दिनांक 16/06/2018 को समय शाम 06:40 बजे चोरी की 1 पजेरो कार व 1 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया गया एवं संवैधानिक कार्यवाही के बाद जेल भेजा जा रहा है।उक्त दोनों वाहनों के संबंध में जानकारी की गई तो पाया गया कि पजेरो कार का थाना सदर जिला इंदौर मध्य प्रदेश व रॉयल इनफील्ड मोटर साईकल का ई- पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच दिल्ली में मुकद्दमा पंजीकृत है।
अभियुक्त सुमित कुमार पजेरो कार पर वेस्ट बंगाल की नंबर प्लेट प्रयोग करके गाड़ी चलाया करता था।पुलिस द्वारा जांच करने पर वो गाड़ी नंबर किसी ओर कार का निकला ओर वह गाड़ी चोरी ही नही हुई थी,फिर इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए ये पता लगा कि ये पजेरो इंदौर से चोरी की गई है व सुनियोजित तरीके से वेस्ट बंगाल का नंबर प्लेट लगाकर पुलिस की आंख में धूल झोंकर ये गाड़ी चलाया करता था।
सीओ जसवंतनगर समेत उनकी पूरी टीम ने इस पूरे मिशन को समाप्त कर सारी सच्चाई उजागर की एवं ग्राम प्रधान मलजनी को जेल भेज दिया है।सीओ जसवंतनगर एसएन वैभव पांडेय आजकल सुर्खियों में नज़र आ रहे हैं ,निस्पक्षय काम करते हुए आए दिन 1 से बड़े 1 खुलासों को उजागर करते हुए अपराध पर अंकुश लगा दिए है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें