इटावा के रानीबाग इलाके मे पुलिस ने मखानों की एक बड़ी खेप बरामद की है।बरामद किये गये मखाने 2 दिन पहले एक गोदाम की दीवाल तोड़कर चोरी किये गये थे।मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी इटावा अंजनी चतुर्वेदी ने अपने टीम के साथ छापा मारकर चोरी किये हुए मखाने बरामद किये।
पुलिस ने 11 बोरे मखाने मेवा बरामद कर जल्द ही पूरे मामले के खुलासे की बात कही है।
वही सीओ सिटी अंजनी चतुर्वेदी की माने तो चोरी करने वाले तो चिन्हित कर लिया गया है, पुलिस जल्द ही चोर को भी अपनी गिरिफ्त मे लेकर जेल भेज देगी।