28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

सीतापुर”अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिधौली नगर इकाई की हुई बैठक !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला/NOi-

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सिधौली /सीतापुर ।कस्बे के सिद्वेश्वर मन्दिर पर हुई बैढक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिधौली नगर इकाई की बैठक नगर के सिद्धेश्वर मंदिर में जिला संगठन मन्त्री व प्रदेश सह मन्त्री के संयोजन में सम्पन्न हुयी
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना रचना पर भी चर्चा हुयी
बैठक में चर्चा करते हुये नवनिर्वाचित प्रदेश सह मन्त्री आशीष जी ने बताया कि आगामी होने वाली बोर्ड परीक्षा में किसी भी विद्यार्थी को कोई समस्या ना आये इसके लिए अभाविप के प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय रहना होगा चूंकि वह प्रत्येक छात्र जो राष्ट्रवादी विचारधारा का समर्थक है व भारत को परम वैभव पर ले जाने के लिए प्रयासरत है वह अभाविप का कार्यकर्ता है

बैठक में कुछ नये कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गयी जिसमें पूजा जायसवाल जी को नगर मन्त्री,शुभम बाजपेई,पंकज सिंह,वायूनायक कश्यप को नगर सह मन्त्री,श्रद्धा जायसवाल को तहसील सह छात्रा प्रमुख,कीर्ति राजवंशी को तहसील छात्रा प्रमुख,गजेन्द्र बाजपेई को नगर उपाध्यक्ष,पूर्णेन्दु शुक्ला को तहसील आन्दोलन प्रमुख,पंकज रावत को तहसील सह प्रमुख व लवकुश पाण्डेय जी को तहसील सह संयोजक के दायित्व की घोषणा आशीष कश्यप जी ने की बैठक में जिला सह छात्रा प्रमुख हिमान्शी जी , जिला संगठन मन्त्री अन्शुमान मिश्रा, लखनऊ महानगर सहमन्त्री अविरल अवस्थी जी ,सिधौली तहसील संयोजक भूपेन्द्र सिंह,तहसील एसएफडी प्रमुख नितिन जायसवाल,गोविन्द मौर्या जी ,नगर छात्रा प्रमुख शिवी सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें