28 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

सीतापुर”अज्ञात हमलावरों ने धार दार हथियार से वार व जीभ काट कर हुए फरार !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश/NOi- उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थाना रामपुमथुरा 11फरवरी
रामपुमथुरा थाना क्षेत्र के डीह मजरे बरुई बरुवा निवासी बाबादीन 45 वर्षी पुत्र राम लोटन खाना खा पीकर अपने घर के दरवाजे पर सोया हुआ था । ग्रामीणों ने बताया कि तभी कुछ अज्ञात व्यक्ति आकर धारदार हथियार से मारने जब वो चिल्लाने की कोसिस की तो उसकी जुबान भी काट डाली ।जिससे रामलोटन के सिर व गले मे काफी चोटे आयी है ।हालत बिगड़ने पर पीड़ित के परिजनों ने जिला हॉस्पिटल सीतापुर ले गए जहा से उसे रिफर कर लखनऊ के ट्रामा सेंटर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया है।जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है ।वही पीड़ित के परिजनों ने आज्ञात लोगो के खिलाफ थाना रामपुरमथुरा पुलिस को लिखित तहरीर दी है ।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

S.H.O रामपुरमथुरा से बात की गई तो उन्होंने ने बताया की पीड़ित पक्ष से तहरीर नही दी गई है मेरा एक कनिस्टेबिल गया हुआ है बाक़ी मैं अपनी तरफ से कुछ लोगो की गिरफ्तारी की गई है बाकी पीड़ित पक्ष आरहा है उनकी तहरीर देने पे आवस्यक कार्यवाही की जाये गी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें