सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला/NOi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी जी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह जी के द्वारा थाना अटरिया में पुलिस टीम गठित कर आज अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया, एवं अपराध व अपराधियों के नियंत्रण हेतु दबिश दी गई. अभियान के दौरान ग्राम नटपुरवा में दबिश दी गई तो, अवैध कच्ची शराब बनाने की भक्ति में शराब बनाने के उपकरण एवं एक पीपिया में 5 लीटर नाजायज कच्ची शराब, और दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. एसो योगेन्द्र सिंह ने न्यूज़ वन इंडिया टीम से बताया की इनके नाम विमलेश महावत पुत्र स्व. सन्तु और बबलू महावत पुत्र स्व. सन्तु निवासी नटपुरवा मजरा कुंवरपुर थाना अटरिया तहसील सिधौली जिला सीतापुर के निवासी हैं. जिसमे विमलेश को सुबह 9:10 बजे व बबलू को दोपहर 3:35 बजे गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त बबलू के पास शराब बनाने की एक भट्टी मय उपकरण एवं एक प्लास्टिक की पीपिया मे पांच लीटर कच्ची शराब तथा मौके पर 70 लीटर वाहन बरामद हुआ, जिसे तत्काल नष्ट करा दिया गया. जिसके चलते दोनों के विरुद्ध मु. अ. स. 22/18 धारा (2) ex ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई. उक्त कार्यवाही में थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह SI राजेश कुमार सिंह SI मोहन शर्मा कांस्टेबल रामकृष्ण सिंह जी के द्वारा उक्त कार्य में सफलता हासिल की गई. जिसकी क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है