28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

सीतापुर”अटरिया मछली लेकर जा रही पिकप अनियंत्रित होकर पलटी चालक व् कंडेक्टर हुए घायल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर अटरिया तहसील सिधौली के थाना अटरिया के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर रविवार शाम 4 बजे मछली लेकर आ रही एक पिकप अनियंत्रित हो जाने से पलट गई। इससे पिकप पर लदी मछलियां सड़क पर बिखर गईं। इस घटना में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। रविवार को कुछ व्यापारी लखनऊ मछली
मंदी से मछली लाकर सीतापुर की तरफ जा रहे थे, पिकप चालक वाहनों में आगे निकलने की होड़ लखनऊ से ही चल रही थी। अभी वह टोल टैक्स के आगे निकले ही थे, चालक सहजनूर की गाड़ी अनियंत्रित होकर राजमार्ग के चालक की गाड़ी इसी बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर पहुंची अटरिया पुलिस की डायल 100 पीआरवी नंबर 1823 की गाड़ी ने गाड़ियों पर सवार लोगों को बाहर निकलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी NH 24 पर पालू ढाबा के निकट अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। संयोग था कि उस समय कोई ट्रक या बड़ा वाहन नहीं गुजरा, जिससे हादसा होते होते बच गया, सूचना पाकर मौके पर डायल 100 की गाड़ी पहुचकर गाड़ी पर सवार लोगो की जान बचाई, व पिकप पर बैठे सहजनूर पुत्र लाल खाँ, निवासी कैलापुर थाना काकोरी जनपद लखनऊ व इमरान खान पुत्र मम्मन निवासी मछली मोहन कैसरबाग जनपद लखनऊ के लोगो को हल्की चोटें आईं। जिससे उनको डायल 100 पीआरवी नंबर 1823 के द्वारा imbulence की मदद से शैशेया अस्पताल बक्शी का तालाब में उपचार के लिए भेज दिया गया. जबकि हजारो रुपये की मछलियां सड़क पर गिरकर बर्बाद हो गईं।.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें