28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

सीतापुर”अटरिया स्वच्छ मिशन भारत की उड रही हैं धज्जिया गंदगी का भण्डार बना ये गांव

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला/NOi- उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर.।अटरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुलरी पुरवा मजरा कंटाइन मे आज भी स्वच्छ मिशन भारत की उड रही हैं धज्जिया गंदगी से उबारा हुआ गांव गुलरी पुरवा है इस गुलरी पुरवा गांव में गंदगी का अंबार बहुत है एक तरफ केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं स्वच्छ मिशन भारत कि अपने भारत को एक स्वच्छ रूप देकर स्वच्छ भारत बनाएंगे लेकिन उनका यह सब सपना अटरिया क्षेत्र के ग्राम गुलहरिया पुरवा में अधूरा हो रहा है प्रधानमंत्री के इस आदेश को अनुपालन नीचे स्तर के अधिकारी नहीं कर रहे हैं स्वच्छ मिशन के तहत प्रधानमंत्री ने हर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की नियुक्त कराई लेकिन सफाई कर्मी अपने घर पर बैठकर अन्य आदमियों से गांव की हल्की फुल्की सफाई करवा देते हैं बाकी का सारा पैसा अपने पास रख लेते हैं यही कार्य देखने को मिला ग्राम गुलरी पुरवा में ना तो गांव जाने के लिए शुद्ध रास्ता हुआ जो रास्ता है भी उस रास्ते पर गंदा कीचड़ बहुत बह रहा है आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं की जमीन रास्ते का यह हाल है तो गांव की गलियों का का क्या हाल हो सकता है ग्रामीणों का कहना है कि जब कोई चुनाव विधानसभा का हो या प्रधानी का हो या क्षेत्र पंचायत का हो तो लोग आकर वोट मांगने आ जाते हैं जब गांव के लोग कहते हैं तो उनको केवल बनाने का आश्वासन देकर वोट ले लेते हैं लेकिन जब चुनाव जीत जाते हैं तो गांव की तरफ जाना तो दूर नजर भी नहीं उठा कर देखते हैं ग्राम गुलरी पुरवा का यह हाल है कि आप देख आपके देखकर होश उड़ जाएंगे ।। जब हमारे संवाददाता ने अटरिया क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों से पूछा तो गांव वालों ने बताया कि गांव की स्थिति बहुत खराब है और यहां पर आए दिन लोगों के बच्चे व हम लोग बीमार हो जाते हैं क्योंकि इस गांव की नालियां बहुत गंदी है वह गंदे कीड़े मकोड़े उड़ते रहते हैं। नरेश कुमार ने बताया कि गांव में अधिक गंदगी होने के कारण वादों से पानी गंदा कचरा गांव वालों को संक्रमण रोग होने की संभावना गांव के हीरालाल ने बताया कि गांव में कोई अगर विवाह शादी होती है तो बरात को गाव के बाहर रास्ते पर रोक दिया जाता हैं ।गांव जाने के लिए कोई चार पहिया वाहन निकल नहीं पाते क्योंकि रास्ता बहुत जर्जर है इस रास्ते पर साइकिल व मोटरसाइकिल से चलना बहुत दुर्लभ है साइकिल व मोटरसाइकिल निकालने में बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है वही ग्राम प्रधान से बातचीत करने पर बताया कि रास्ता व पक्की नालियां बनवाने का कार्य करेंगे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें