सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां-: विकासखंड बिसवा के थाना तालगांव के क्षेत्र लश्करपुर के पास बिसवां से आ रही चार पहिया वाहन जो किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिनका नाम पिंटू वर्मा पुत्र शिव कुमार वर्मा जिनकी उम्र 30 वर्ष एवं अजीत वर्मा पुत्र तरुण प्रकाश वर्मा जिसकी उम्र 28 वर्ष थी जो दोनों निमौची पुरवा के निवासी हैं जिसमें पिंटू वर्मा को बाहर निकाल लिया गया था और वहीं पर अजीत वर्मा की नहर में डूबकर मृत्यु हो गई जिसकी लाश की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है वहीं पर उनके परिजनों ने बताया कि अजीत वर्मा पहली बार चार पहिया वाहन पर सवार हुआ था जो अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन संस्कार में गया था जिस गाड़ी का नंबर UP. 32.HT. 3895 जो लश्करपुर के पास शारदा नहर में जा गिरी जिसमें अजीत वर्मा की मृत्यु हो गई तालगांव की पुलिस भूपेंद्र सिंह और विक्की सागर अभी भी तैराकीयो के द्वारा एवं गोताखोर के द्वारा लाश की तलाश जारी रखें है /