सीतापुर के सदरपुर गौड़ेचा चौराहा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए कायराना हमले और 42 जवानों की शहादत के बाद गौड़ेचा चौराहा के आस पास नवयुवकों ने गौड़ेचा चौराहा में कैंडिल मार्च निकाला और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद , जय जवान भारत माता की जय और बन्दे मातरम आदि के नारों से गौड़ेचा चौराहा गूँज उठा सभी ने आतंकवादियों और पाकिस्तान के इस नापाक कृत्य की कड़ीं निंदा करते हुए भारत सरकार से शहीदों की शहादत का बदला पाकिस्तान से लेने की कामना की इस कैंडिल मार्च में मुख्य रूप से बजरंग दल शामिल था
महोली तहसील के महोली कस्बे में जनता सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करके पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।तथा प्रधानमंत्री से इस हमले का पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की।
बताते चले कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश की जनता सड़को पर उतरकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पुतले फंक रही है।महोली के मनोज मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तान एक जहरीला सांप है।जिसको कुचलना ही एक विकल्प है क्योंकि इस तरह की हरकतें लगातार करता चला आ रहा है।सब्र की भी एक सीमा होती है अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय दबाव को हताकर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे।महोली, ससुरदीपुर,पिसावां जैसे कई गांवों व कस्बो में हजारों नागरिको ने इस हमले का कड़ा विरोध किया।और भारत माता के जयकारे के बीच जुलूस निकालकर पाकिस्तान प्रधानमंत्री का बड़ागांव तिराहे महोली में पुतला जलाया।