रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
एंकर
यूपी सीतापुर। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन के समक्ष चल रहे आंगनबाड़ियों के दूसरे चरण के आंदोलन के दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के संग विवाह करने का स्वांग रचाया गया। इस दौरान संघ की जिला अध्यक्ष नीतू सिंह दुल्हन बनीं तो संघ की जिला उपाध्यक्ष कल्पना मिश्रा ने योगी का भेष धारण किया। इसके साथ ही योगी की एक तस्वीर को भी साथ मे लिया गया। बाकायदा शादी में जयमाल डाला गया, भांवर हुई और मन्त्रोच्चारण के साथ विवाह की रश्म अदा की गई। इतना ही नहीं दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ियों ने “चल सन्यासी मंदिर में…।” आये हम बराती…। जैसे गीत भी गए। इस दौरान संघ की जिला अध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा कि मानदेय वृद्धि सहित तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर हमारा दूसरे चरण का आंदोलन चल रहा है। इससे पूर्व 42 दिन धरना होने के बाद भी प्रदेश सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी। मजबूरन में ये रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम जानते है की योगी जी मुझे स्वीकार नही करे गे जैसे प्रधान मंत्री ने अपनी बीवी को नही अपनाया है वैसे ही हम भी योगी जी के चरणों में पड़े रहे गे
जब तक हमारी मागे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा।