28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

सीतापुर”आल इण्डिया फेयर प्राइज शाप डीलर्स फेडरेशन‌ इकाई की कोटेदारों की मांग को लेकर हुई बैठक ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्र/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में आज दिनांक २अक्टूबर २०१८ को पुरानी धर्मशाला जेल रोड स्थित सीतापुर में आल इण्डिया फेयर प्राइज शाप डीलर्स फेडरेशन‌ इकाई सीतापुर की बैठक जिला प्रभारी श्री रामलखन जी यादव तथा मुख्य अतिथि प्रांतीय महासचिव श्री अशोक सिंह जी की उपस्थित में सम्पन्न हुई । जिसमें कोटेदारों का २००१ से बकाया भाड़ा कट्टी का वेट( खाली बोरे का वजन )न मिलने पर चर्चा हुई। स़गठन के आह्वान पर हड़ताल में सहयोग के लिए समस्त कोटेदारों का आभार जताया गया। तथा आज बैठक में श्री विजय वर्मा जी के प्रस्ताव पर श्री रामलखन जी यादव को सर्वसम्मति से संगठन आ०इं०फे०प्रा०शा०डी०फे०इकाई सीतापुर का जिला अध्यक्ष चुना गया। बैठक में श्री मुन्ना लाल जी , धर्मेन्द्र विश्वकर्मा महोली, वीरेंद्र मधुकर मिश्रिख ,अजय वर्मा,मो०आलम ,मो०शरीफ सकरन , विशाल रस्तोगी , मनोज वर्मा बिसवां ,नंदलाल जी सिधौली, त्रिभुवनलाल वर्मा, नसीम भाई महमूदाबाद, ईशाखान, सतीश वर्मा लहरपुर आदि कोटेदार उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें