सीतापुर -अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी ने कई चौराहों पर जाकर यातायात व्यवस्था का लिया जायजा मातहतों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश एसपी के अचानक पहुंचने से मातहतों में मचा हड़कंप। नवागत एसपी ने बिसवां औचक निरक्षण भी किया पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया अचानक एसपी द्वारा थाना बिसवां का औचक निरीक्षण जिसमें कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, हवालात व भोजनालय का मुआयना किया गया तथा थाना परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिये, एवं लम्बित विवेचनाओ कशीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा सभी रजिस्टर को चेक किया गया एवं रजिस्टर की मरम्मत हेतु निर्देश दिया गया एसपी द्वारा थाना प्रभारी बिसवां को थाने के रिकार्डो के रखरखाव के लिये हिदायत दी गयी।