उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा जिले में चलाए गए अनोखी पहल नायक फ़िल्म की तर्ज पर एक दिन की थानेदार पर चारों तरफ लोगो द्वारा सराहा जाता है तो वही कृषक सेवा संस्थान ने समानित कर अच्छे कार्य की सराहना किया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी आनन्द कुलकर्णी खैरा बाद थाने में समाधान दिवस के अवसर पर कृषक सेवा संस्थान के अध्यक्ष वीरेश शुक्ल के द्वारा एसपी को पुष्प गुच्छ व प्रस्सति पत्र देकर के समान्नित किया,इस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि समाज मे पुलिस व जनता की दूरियां को मिटाने के लिए एसपी साहब द्वारा जो हमारी बहनो को थानों की कमान सौपी,जिस से हमारी माताओ बहनो में जो भय व्यप्त है उसको मिटाने के लिए बहुत अच्छी पहल किया है,इस अवसर पर राम चन्द्र शुक्ल,उत्कर्ष शुक्ल,महेश कश्यप, छत्रपाल यादव,अरविंद मिश्र,हरद्वारी लाल विश्वकर्मा,भानु प्रताप सिंह,हरेंद्र गुप्ता, ब्रजेश,शरद मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।