28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

सीतापुर”ए टी एम कार्ड बदल कर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय , ठगी का शिकार हुआ ग्रामीण

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOi-
हरगांव(सीतापुर) थाना हरगांव क्षेत्र ग्राम कल्यानपुर निवासी राजकरन सिंह पुत्र रणबीर सिंह उस समय ठगी का शिकार हो गये जब वे मुख्य चौराहे पर लगे एक्सिस बैंक के एटीएम से आठ हजार रुपये निकालने गये थे।उनके रुपये तो सुरक्षित रहे परन्तु उनके पीछे खडे एक अज्ञात ब्यक्ति ने चकमा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया । और उसी एटीएम कार्ड से सीतापुर जाकर दस— दस हजार रुपये दो बार में व पंद्रह सो रुपये एक बार में कुल इक्कीस हजार पांच सौ रुपये निकाल लिये।
उन्हें इसकी जानकारी भुक भोगी राजकरन को तब लगी जब उनके मोबाइल पर रुपये निकाले जाने के मैसेज आने लगे।पीडित राजकरन सिंह ने बताया कि उनका एटीएम कार्ड भारतीय स्टेट बैंक हरगांव का था जिसका खाता स.31616052371 है।इस घटना की जानकारी उन्होने बैंक शाखा हरगांव व स्थानीय थाने पर कार्यवाही हेतु दे दी है।
ज्ञातब्य है कि यह एक्सिस बैंक का एटीएम मुख्य चौराहे पर स्थापित है जहां पर पुलिस पिकेट है फिर भी लोग ठगी का शिकार हो जाते है इससे साबित होता है कि अपराधियो में पुलिस का कोई भी भय नही है।
अब देखना यह है कि क्या पुलिस का हाथ मेहनत कश लोगों की मेहनत की कमाई ठगी से हडपने वाले गिरोह तक पहुंच पायेगा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें