सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के औरंगाबाद। गांव गोपौली मजरा करुआमऊ मे अज्ञात कारणों से लगी आग से दो किसानों का चौदह बीघे गन्ना जलकर राख हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 2:00 बजे गांव गोपौली निवासी महेश मौर्य के गन्ने के खेत से धुंआ और आग की लपटे देखी गई।ग्रामीण जमा होते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।देखते ही देखते आग पडोस स्थित रामकुमार के खेत तक पहुंच गई।इतने में ही ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग इक्कठा होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे ।मौके पर पहुँची अग्निशमन टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया जिससे आग पर काबू पाया जा सका।आगजनी से महेश की बारह बीघा व रामकुमार की दो बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।