सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां-:औषधि विक्रेता संघ की बैठक में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नवीन कुमार ने औषधि पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मा सही दाम मोबाइल ऐप में दवा के रेट की जानकारी ले लें ।एंटी कैंसर दवा पर 30% से ज्यादा मुनाफा लेने पर सख्त कार्यवाही होगी। शासन ने कैंसर के दवाओं में काफी रेट कम किए हैं। एंटी टी.वी. की दवाओं की बिक्री का हर माह का ब्यौरा जमा करें।सीतापुर में सरकारी पशु चिकित्सालय से मिनरल मिक्चर का सैंपल लिया गया था वह फेल हो गया विवेचना की जा रही है मिनरल मिक्चर सप्लाई करने वाले फर्म पर शीघ्र मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा आपकी जानकारी में बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर उसकी जानकारी दें।बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर को सीज कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ने औषधि विक्रेता सुधीर अग्रवाल की पुत्री तृप्ति अग्रवाल को सी ए में सफलता मिलने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और तृप्ति को भविष्य के बारे में जानकारियां दी। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ने दवा व्यापारियों से कहा कि मतदान बढ़ाने में स्लोगन, पर्चा बैनर द्वारा उपभोक्ता को प्रेरित करें जिससे सीतापुर जनपद का भारत में मतदान में प्रथम स्थान रहे।इस अवसर पर औसधि विक्रता सुधीर अग्रवाल सुनीत अग्रवाल विनोद गर्ग विजय अवस्थी सहित भारी संख्या में औषधि विक्रेता उपस्थित रहे।