सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में एक दिन में तीन तीन बच्चों को अपना निवाला बना रहे हैं जंगली कुत्ते। इसी को लेकर मंगलवार को एस डी एम शशांक त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट, वन क्षेत्राधिकारी ए के पाण्डेय, उप वन क्षेत्रीय अधिकारी सतीश कुमार मिश्र, सी बी ओ, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र पाण्डे एंव क्षेत्र के सभी लेखपालों व थानाध्यक्ष खैराबाद सचिन कुमार सिंह की एक आपात बैठक बुलाई गई। बैठक मे एस डी एम श्री त्रिपाठी ने कुत्तों के आतंक से ग्रसित गांवो का नक्शा बनाकर उन्हें चिहिन्त किया, सभी अधिकारियों ने काफी विचार विमर्श के बाद ग्रसित क्षेत्रों को चार जोन मे बांट कर चार टीमो का गठन किया गया । यह चारों टीमें अपने अपने क्षेत्र मे पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगीं। पहली टीम बी सी एम अस्पताल के पीछे स्थिति मेला मैदान एंव करबलापुरवा गांव की तरफ तैनात रहेगी । दूसरी टीम अकबरगंज ग्राम सभा व उसके आसपास गांवो पर नजर रखेगी, तीसरी टीम कोलिया पहाड़पुर के आसपास के गांवो पर नजर रखते हुए ग्रामीणों से संपर्क बनाये रहेगी । जबकि गठित की गई चौथी टीम बद्री खेड़ा आदि गांवो मे तैनात की गई है । एस डी एम श्री त्रिपाठी ने संबंधित लेखपालो को क्षेत्र मे हर समय रहने के लिए आदेशित किया, उन्होने सभी से कहा कि इस कार्य मे जरा सी भी लापरवाही नही होनी चाहिए । टीमों के गठन मे इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा गया कि किन गांवो व क्षेत्रों मे खुखार कुत्तों का अब तक आतंक रहा है । हंलाकि इससे पूर्व भी प्रशासन ने मामले के तूल पकड़ने पर पांच सदस्यीय एक टीम का गठन किया था, उस गठित टीम डीएफओ, सिटी मजिस्ट्रेट, व सदर एसडीएम को शामिल किया गया था । परन्तु दुर्भाग्य यह कि टीम के ज्यादातर सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों मे झांकने तक नही गए। सिर्फ सदर एसडीएम ने हालात देखे और निर्देश दिए। इधर अब बीते एक सप्ताह से आवारा खुंखार कुत्तों का आतंक अपनी चरम सीमा पर होने व ग्रामीणों मे बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रशासन पुनः सक्रिय हुआ है । इस आपातकालीन बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि आवारा कुत्तों को ढूढंने मे गांववालों की भी मदद ली जाए। हंलाकि आक्रोसित ग्रामीणों ने मंगलवार की घटना के बाद चार कुत्तों को मार गिराया है । अब तक इन लोगों की जा चुकी है जान ग्राम कोलिया निवासी 10 वर्षीय कोमल पुत्री रघुनंदन ग्राम टिकरिया निवासी 10 वर्षीय शामली पुत्री कैलाश नाथ ग्राम गुरपलिय निवासी 12 वर्षीय खालिद पुत्र आबिद अली ग्राम खुरेहटा निवासी 7 वर्षीय शगुन पुत्री सिद्धार्थ ग्राम गुरपलिया निवासी 11 वर्षीय रहीम पुत्र मोबीन ग्राम गोविंद सराय निवासी 11 वर्षीय सोनम पुत्री कैलाश ग्राम बद्री खेड़ा निवासी 10 वर्षीय अरबाज पुत्र मासूम ग्राम नेवादा निवासी सानिया पुत्री रशीद इत्यादि