सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के खैराबाद में मछरेहटा चौकी इंचार्ज रविकांत तिवारी का कार्यकाल पूरा होने पर खैराबाद थाने में हुआ विदाई समारोह जिसमें एडिशनल मधुबन सिंह C O योगेंद्र सिंह तथा खैराबाद SHO सचिन कुमार मिश्रा ने तिवारी को पवित्र ग्रंथ गीता छाता तथा छड़ी भेटकर गले में फूल माला डाली
आपको बता दें तिवारी पिसावां थाना से खैराबाद आए और 10 माह मछरेहटा चौकी का कार्यभार संभाला तिवारी ने 40 साल पुलिस महकमे में रहकर देश की सेवा की इसके उपरांत साफ सुथरी छवि के साथ आप का विदाई समारोह खैराबाद थाने में संपन्न हुआ इस मौके पर एडिशनल ,C O, तथा SHO के साथ साथ खैराबाद चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा ,शरद, अनिल ,खैराबाद चेयरमैन हाजी जलीस अंसारी ,अतीक अंसारी ,युसूफ खान, तथा अन्य सभासद व शुभचिंतक उपस्थित रहे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिवारी के विदाई समारोह के बाद बहुत जल्द चौकी का कार्यभार एसएसआई जयंती प्रसाद गंगवार संभालेंगे उम्मीद करते हैं JP गंगवार पूरी लगन और ईमानदारी के साथ खैराबाद मछरेहटा चौकी का कार्यभार संभालेंगे