
सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली स्वास्थ्य विभाग की टीम को जैसे सूचना मिली की ग्राम अध्थाओरी ग्राम तकिया मैं कुछ ग्रामीणों लोग बीमार है तत्काल सूचना पर एनम् द्वारा बीमार व्यक्तियों की इलाज हेतु जिला स्तरीय टीम डॉ अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में तथा ब्लॉक स्तरीय टीम डॉक्टर मुसश्रत अली, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक वीरेंद्र त्रिवेदी, वार्ड बॉय दिनेश पांडे द्वारा कुल 27 मरीजों को दवा बांटी गई तथा 21 मरीजों की ब्लड स्लाइड बनाई गई।
दोनों गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा था तथा गांव वालों से पूछने पर पता चला कि सफाई कर्मी अब तो नहीं आता है संबंधित गांव के प्रधानों को साफ सफाई तथा स्वच्छ पानी को लेकर निर्देशित किया गया
उपरोक्त दोनों गांव में जुखाम बुखार के सामान्य रोग ही मिले गांव में संक्रामक रोग जैसी कोई स्थिति नहीं है
दोनों गांव में दवाई का छिड़काव आशा द्वारा कराया गया। जिससे गावो में बीमारिया नही फैल सके और सभी स्वास्थ्य रहे।