28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

सीतापुर”गोंदलामऊ अज्ञात चोरों में फिर बनाया एक घर को अपना निशाना ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अनुराग अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र के ग्रीसवल ग्रन्ट में बीती रात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए हजारो के जेवर सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।क्षेत्र में रात्रि में गश्त न होने की वजह से समूचे क्षेत्र में आये दिन चोरियां होती रहती है।लोगो मे डर का महौल बना हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के ग्रीसवल ग्रन्ट रामविलास पुत्र शंकर ने संदना थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की तहरीर देते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।गृहस्वामी के अनुसार रात्रि एक बजे पीड़ित घर पर सो रहा था।तभी कुछ अज्ञात ब्यकितियो ने पीड़ित के घर मे घुसकर 5 ताबीज का दो माला,1 ताबीज का एक माला,2 जोड़ी पायल जेवरी,1 जोड़ी झुमकी,1जोड़ी टाप्स,1 बेहसर,व अन्य कीमती सामान उठा ले गए।पूनम देवी पत्नी संजय व राजरानी साहबनगर इनका भी सामान यही पर मौजूद था।सुबह होते ही घटना की जानकारी गांव के ब्यकित ने पीड़ित को दी।पीड़ित का बक्शा पीपल के पेड़ के पास सुन्दर के खेत मे पड़ा मिला।पीड़ित ने काफी प्रयास किया लेकिन चोरो का कोई पता न चल सका।पीड़ित ने संदना थाने में तहरीर देकर जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।जब इस सम्बन्ध में संदना थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना पर दरोगा जी गए है जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें