सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOi-
उत्तर प्रदेश सरकार सर्वशिक्षा अभियान के लिए सरकार लगातार जोर दे रही, बच्चों को उचित शिक्षा दिलाने के लिए सरकार पानी की तरह पैसे भी बहा रही हैं जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके ।लेकिन कुछ शिक्षक ही मौजूदा सरकार के मंसूबो पर कालिख पोत रहे हैं ।उनको न ही किसी भी नियम की परवाह हैं और न ही किसी का डर है
ऐसा ही नजारा विकास खंड गोंदलामऊ के पट्टी नेवादा सेकेंड में समय 10:05 पे देखने को मिला। विद्यालय में मौके पर केवल एक ही अध्यापिका रीतू गुप्ता (समायोजित शिक्षमित्र) उपस्थिति थी बाकी चार अध्यापक नेहा पांडेय (प्रधानाध्यपक) धनपाल सिंह (सहायक अध्यापक) कुँवर देवेंद्र सिंह व बबिता सिंह(शिक्षामित्र) अनुपस्थित मिली ।
मौके पर मौजूद शिक्षिका रीतू गुप्ता व शिक्षक समिति के सदस्य कृष्ण पाल,रसोइया सारन्धा सिंह,व स्कूली बच्चे, प्रधान दिवाकर सिंह के अनुसार यहाँ पर तैनात अध्यापको का न तो टाइम से आने का समय हैं न ही जाने का । शिक्षकअपनी मर्जी से विद्यालय आते हैं जबतक मन हुआ तब आये जब मन किया तब चले जाते हैं शिक्षक महीने में एक या दो ही बार विद्यालय को आते है और रजिस्टर पर अपनी उपस्थिति चढ़ाकर चले जाते है अगर इस मामले को लेकर प्रधाना अध्यापिका कहती हैं तो वो उनसे लड़ाई करने पर भी आमादा हो जाते हैं उनका कहना हैं हम विद्यालय आये या न आये अनुपस्थिति कोई नही चढ़ा सकता । अगर इससे किसी को आपत्ति हैं तो वो जहाँ चाहे वहाँ मेरी शिकायत भी कर सकता है ।
वहाँ पर मौजूद अध्यापिका रीतू गुप्ता से बाकी अध्यापको के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि निशा पांडेय जी दो दिनों की छुट्टी पर है बाकी अभी कोई नही आया है लगभग बारह बजे तक सभी आ जाते है जब उनसे सहायक अध्यापक धनपाल सिंह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने डरते हुए बताया कि ये महीने में दो चार बार ही विद्यालय को आते हैं। रोजाना नही आते हैं अगर इनसे इसके बारे में कहो तो ये लड़ाई करने पर आमादा हो जाते हैं बाकी सभी टीचर कुछ देर बाद आ जाते है
वहाँ पर तैनात रसोईया सारन्धा सिंह ने बताया कि यहाँ एक दो अध्यापको को छोड़ कर कोई भी अध्यापक रोजाना नही आते हैं यहाँ के सहायक अध्यापक धनपाल सिंह जी 1 जनवरी को आये थे उसके बाद 26 जनवरी को आये थे तब से आज तक नही आये हैं ,समय से कोई भी अध्यापक विद्यालय को नही आता है
दिवाकर सिंह पट्टी नेवादा प्रधान ने बताया कि यहाँ रोजाना अध्यापक विद्यालय को नही आते हैं लेकिन उपस्थिति रजिस्टर पर उनकी उपस्थिति रोजाना की दर्ज हो जाती हैं समय से विद्यालय आना और जाना भी चढ़ा होता हैं यहाँ अध्यापक अपनी मिली भगत से एक एक करके पढ़ने आते है इसकी हमने खंड शिक्षाअधिकारी से लगातार 2 वर्षो से शिकायत भी करते आ रहे लेकिन उनके द्वारा हर बार यही कह दिया जाता है कि देखो देखवा लिया जाएगा लेकिन वो दिन आज तक नही आया ।
कक्षा पांच की छात्रा अंशू देवी ने बताया कि धनपाल गुरु जी बहुत ही कम आते हैं बाकी सब गुरु जी रोजाना नही आते हैं कल गुरु जी 12 आये थे और एक बजे चले गए थे।
कक्षा चार की छात्रा सुभी ने बताया कि हम लोग रोज स्कूल आते हैं मगर गुरु जी सारे नही आते हैं दो या तीन ही गुरु जी आते हैं बाकी गुरु जी नही आते हैंपूरे मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ल से बात की गई तो बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान आया यही उचित कार्यवाही की जाएगी ।