सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां में घर पर सो रही पंद्रह वर्षीय किशोरी को पड़ोस का ही रहने वाले युवक ने अपने घर की छत पर ले जाकर दुष्कर्म किया माता पिता के आने पर किशोरी ने आप बीती बताई जिसके बाद किशोरी को थाने पर ले जाकर किशोरी की तहरीर पर केस दर्ज कराया मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने अपने ही पडोस में रहने वाले रामू पुत्र उदन पर आरोप लगाया कि सोमवार की शाम माता और पिता खेत पर पानी लगाने के लिए गये हुये थे घर पर अकेली थी पडोसी युवक रामू जबरदस्ती छत के रास्ते से आया और अपनी छत पर ले गया जहां पर जबरदस्ती दुश्कर्म किया खेत से जब माता पिता घर पर आये तो आप बीती बतायी थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि किशोरी से दुश्कर्म के आरोप मे किशोरी की तहरीर पर अपराध संख्या 340/18 धारा 452,376 केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।