अनूप पाण्डेय
सीतापुर चुनावी दंगल में आज सीतापुर के होटल ट्रीट में संजीव उर्फ़ टिंचू गुप्ता ने प्रेस वार्ता की प्रेस वार्ता में पत्रकार ने ये सवाल उठाया की समाज वादी पार्टी के उम्मीदवार का कहना है की टिंचू गुप्ता का सपना चुनाव जीतना है पहले निर्दलीय हराया था टिंचू को अब की बार समाजवादी पार्टी से हूँ अबकी बार फिर हराऊंगा । । टिंचू गुप्ता ने सवाल का जवाब देते हुऐ कहा की मेरी उनसे कोई लड़ाई नही ओ छठे नम्बर पे है मैं उनसे मेरी कोई फाइट नही है मेरी सिर्फ बीजेपी से टक्कर है वो कही दूर तक चुनाव में नही है न सपा से न बसपा से सिर्फ बीजेपी से टक्कर है । और सीट जीत कर आदरणीय अखिलेश जी को गिफ्ट करूँगा ।टिंचू गुप्ता