सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी/NOi-उत्तर प्रदेश जनरिस्ट एसोसियन सीतापुर बिसवां के मिर्जापुर में बैठक की गई जिसमें जिला अद्यक्ष महेंद्र अग्रवाल राहुल मिश्रा सीतापुर सिद्धार्थ बाजपेई अस्वनी तिर्पाठी आलोक अवस्थी तहसील अद्यक्ष बिसवां संरक्षक आशीष मिश्रा हरिशंकर गुप्ता कमलेश मरदुल अनुराग पाठक राकेश कुमार नंद उमेश मिश्रा नितेश बाजपेयी प्रेम बाजपेयी राजीव बाजपेयी साकेत वर्मा उपाध्यक्ष बिसवां रामकिशोर अवस्थी सभी पत्रकार बंधु उपस्तिथ रहे वही पर तेहड़ी भोज की ब्यवस्था की गई थी महेंद्र अग्रवाल जी ने कहा कि पत्रकार एक आयना होता है हम सभी लोगो को एक होकर चलना है संगठन को मजबूत बनाइये और अगर किसी पत्रकार भाई का उत्पीड़न कही पर होता है तो हम लोग उसके साथ खड़े होंगे