सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करीब दर्जनभर मामलों के आरोपी जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सदरपुर थाने पर गुंडा अधिनियम सहित कई संगीन मुकदमें युवक पर दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक सदरपुर रणवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाने के एसआई नयन सिंह, आरक्षी मनीष कुमार, रवितालान गश्त कर रहे थे। इसीबीच बुधवार की सुबह करीब दस बजे गोलैय्या तिराहे पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पूंछतांछ में युवक ने अपना नाम राम खिलावन उर्फ खिलावन पुत्र मैकू निवासी शिवपुर देवरिया थाना सदरपुर बताया। जांच के दौरान पता चला कि राम खिलावन पर सदरपुर थाने पर धारा 457/380/411 के दो मुकदमें, महमूदाबाद कोतवाली में दो मुकदमें, लखनऊ के बख्शी तालाब में एक, सदरपुर में एडीपीएस, गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट के मुकदमें सहित कुल आठ मुकदमें दर्ज हैं तथा वह जिलाधिकारी द्वारा जिलाबदर अपराधी घोषित है। पुलिस ने राम खिलावन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।